Raghurajcashcode

Sunday 14 September 2014

how to glow your face(चेहरे पर निखार लाने वाले मास्क)

1.उरद का आटा 4चमच ,पीसी हल्दी  1चम्च  , चन्दन का बुरादा 1/2चम्च और सरसों का बिना फ़िल्टर सुद्ध तेल2चम्च-इन चारो चीजो को लेकर गर्म जल  या दूध मे मिलाकर 
लगा लें. सुख जाने के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे चेहरे पे निखर उठेगा.
2.गेहूं के आटे का चोकर  लेकर थोड़े दही मे मिलाकर लेप बना लें. फिर अपने चेहरे पे लगायें. 1घन्टे बाद इसे  ठंड पानी  से धो लें . इससे चेहरा खिल उठेगा.